
Maharajgnj News : कलक्ट्रेट परिसर की सफाई में एडीएम ने खुद उठाया फावड़ा, दिया स्वच्छता का संदेश
डॉ. प्रशांत कुमार ने कर्मचारियों संग चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, कहा— "स्वच्छता सिर्फ एक दिन की नहीं, रोज़मर्रा की आदत हो"
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जब कोई वरिष्ठ अधिकारी खुद झाड़ू और फावड़ा उठाकर सफाई में जुटे, तो वह सिर्फ व्यवस्था नहीं बल्कि प्रेरणा बन जाता है। शनिवार को महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने विशेष स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए खुद श्रमदान किया। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने खुद श्रमदान कर सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के सामने एक मिसाल पेश की। उन्होंने फावड़ा चलाया, झाड़ू लगाई और सूखे पत्तों व कचरे को टोकरी में भरकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। इस अभियान में कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। नाजिर वेद प्रकाश मिश्रा, जीसी अनिल पटेल, एजीसी विवेक, जिला आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी और आपदा मित्र अजीत चौधरी सहित कई लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दिया। डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि स्वच्छता को केवल एक दिन का कार्यक्रम न मानें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या और कार्यसंस्कृति में शामिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह कार्यक्षमता और मानसिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल